SIR में छूटे मतदाताओं के नाम जुड़वाना प्राथमिकता, बोले गोप- जिम्मेदारी से करे काम, तभी होगी समर्थक वोटर्स की भरपाई 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जारी ड्रॉप लिस्ट में जिन मतदाताओं के नाम छूट गए हैं, साथ ही जिनकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन सभी के फॉर्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। तभी बूथों पर कम हुई समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं की संख्या की भरपाई हो सकेगी। 

यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने विधानसभा सदर के ग्राम पीड़ में जिला उपाध्यक्ष पंडित रामचंद्र मिश्रा के आवास पर आयोजित संवाद एवं समरसता भोज कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने की। 

गोप ने उपस्थित क्षेत्रवासियों, प्रधानों, बीडीसी सदस्यों एवं पार्टी पदाधिकारियों से मतदाता सूची को मजबूत करने के लिए पूरी तन्मयता से कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों से अपील की कि जिन मतदाताओं के नाम ड्रॉप लिस्ट में आ गए हैं या किसी कारणवश कट गए हैं, उनके नाम दोबारा जोड़ने के लिए नाम बढ़ाने वाले फॉर्म तत्काल भरवाकर बीएलओ के पास जमा कराएं, ताकि अंतिम मतदाता सूची में सभी के नाम शामिल हो सकें।

ये भी पढ़ें :
नए आकर्षण का केंद्र बना पैरा ग्लाइडिंग, माघ मेला में पर्यटन का अद्भुत नजारा, एडवेंचर का आनंद ले रहे श्रद्धालु  

संबंधित समाचार