बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, गन्ना लदी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार की टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हैदरगढ़, बाराबंकी: अमृत विचारः बाराबंकी में हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बांदा-बहराइच मार्ग पर मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। गन्ना लेकर चीनी मिल जा रही एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली और सामने से आ रही कार की आमने-सामने भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा नगर के बछरावा रोड पर उस समय हुआ, जब गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली चीनी मिल की ओर जा रही थी और बछरावा की तरफ से आ रही कार उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक कार में ही फंस गया।

MUSKAN DIXIT (19)

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय नागरिकों ने काफी मशक्कत के बाद कार सवार सोनू पुत्र राम गुलाम, निवासी घोसियाना वार्ड, को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। घायल अवस्था में उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. रमाकांत ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत नाजुक देखते हुए केजीएमयू ट्रामा सेंटर, लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद बांदा-बहराइच मार्ग पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से ट्रैक्टर-ट्रॉली हटवाई, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

संबंधित समाचार