कांग्रेस का पीएम मोदी पर तीखा हमला, कहा- बर्बाद कर दी अर्थव्यवस्था, 2025 में एशिया में सबसे ज्यादा गिरा रुपया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि उनकी गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है और यही वजह है कि 2025 में भारतीय रुपया एशिया की सबसे कमजोर करेंसी साबित हुआ है। कांग्रेस ने कहा कि एशिया की बाकी करेंसी के मुकाबले रुपया सबसे ज्यादा गिरा है जबकि चीनी युआन का प्रदर्शन भारतीय रुपए के मुकाबले बेहतर रहा है।

पार्टी का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए की रिकार्ड गिरावट न सिर्फ अर्थव्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि यह हमारी साख का भी सवाल बन गया है। पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पेज पर बुधवार को एक पोस्ट में कहा "एशिया में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली करेंसी बना रुपया और 2025 में रुपए ने एशिया के देशों की बाकी करेंसी के मुकाबले सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की है। जहां डॉलर के मुकाबले रुपया -6.03 प्रतिशत कमजोर हुआ, वहीं चीनी युआन ने बेहतर प्रदर्शन किया है।'

पार्टी ने कहा कि रुपए में ऐसी रिकॉर्ड गिरावट- न सिर्फ हमारी अर्थव्यवस्था बल्कि भारत की साख पर भी सवाल खड़े कर रही है। पार्टी ने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि श्री मोदी देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

संबंधित समाचार