Bareilly : पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल का ढोंग जारी, अधिकांश पंपों पर खुलेआम उड़ रहीं धज्जियां

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में पुलिस और परिवहन विभाग के अफसर कितना भी शोर मचाएं, ''नो हेलमेट नो फ्यूल'' की नीति शहर के पेट्रोल पंपों पर अभी भी सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। अमृत विचार की टीम ने बुधवार को पटेल चौक, चौकी चौराहा, सिविल लाइंस के आसपास पेट्रोल पंपों पर जाकर पड़ताल की, तो वास्तविकता ने अधिकारियों के दावों की पोल खोल दी। इससे पहले भी नो हेलमेट नो फ्यूल का ढोंग कागजों तक सीमित रहा।

पेट्रोल पंपों पर बड़े-बड़े सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन ये केवल दिखावे के लिए ही हैं। वास्तव में कैमरे नियम तोड़ने वालों पर कोई असर नहीं डालते। बाइक सवार खुलेआम दूसरे का हेलमेट पहनकर फ्यूल भरवा रहे हैं और जैसे ही तेल भर जाता है, हेलमेट वापस कर देते हैं। पटेल चौक और चौकी चौराहा के पास तो लगभग सभी लोग बिना हेलमेट के पेट्रोल डलवाते नजर आए, जबकि पंप कर्मियों ने न तो रोकने की कोशिश की और न ही नियम लागू किया। यह वही शहर है, जहां पहले भी नो हेलमेट नो फ्यूल व्यवस्था का ढोंग मीडिया कैमरों तक ही सीमित रहा है।

जिला पूर्ति अधिकारी मनीष सिंह का कहना है कि पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया है कि बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को फ्यूल न दें और नो हेलमेट नो फ्यूल का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें। परिवहन विभाग के अफसर बताते हैं कि पंप पर हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए पंफलेट भी वितरित किए गए हैं। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ऐसे वाहनों का चालान भी कर रही है, लेकिन यह केवल दिखावा बनकर रह गया है।

संबंधित समाचार