UP: पहले शराब पिलाई फिर चलती कार में दो सहेलियों से रेप की कोशिश 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मसवासी, अमृत विचार। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही एक युवती और उसकी सहेली के साथ चलती कार में हैवानियत की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो युवकों ने झांसा देकर दोनों युवतियों को कार में बैठाया, फिर बंधक बनाकर जबरन शराब पिलाई और दुष्कर्म का प्रयास किया।

पीड़िता के अनुसार 13 जनवरी की शाम पड़ोसी युवक हल्द्वानी पहुंचे और उसके भाई के साथ दुर्घटना होने की झूठी बात कहकर उसे कार में बैठा लिया। युवती की सहेली भी साथ चली गई। कुछ दूरी तय करने के बाद कार रोककर दोनों को जबरन शराब पिलाई गई। विरोध करने पर मारपीट की गई और अश्लील हरकतें की गईं। आरोप है कि इसके बाद चलती कार में दुष्कर्म का प्रयास किया गया। जान बचाने के लिए सहेली चलती कार से कूद गई। 

आरोपितों ने पीड़िता को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। कुछ देर बाद पीड़िता को भी कार से नीचे फेंक दिया गया और आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई। देर रात गश्त के दौरान पुलिस को एक युवक और दो युवतियां संदिग्ध हालत में मिलीं। पूछताछ में पूरी घटना सामने आई। बाद में युवतियों को सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल हल्द्वानी क्षेत्र का है, इसलिए संबंधित थाने को सूचना दे दी गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार