महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव : EVM में कैद हुईं 2800 से ज्यादा कैंडिडेट्स की किस्मत, जानिए कितने पड़े वोट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। देश में सबसे अमीर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका सहित 29 महानगरपालिकाओं के लिए बृहस्पतिवार शाम 5:30 बजे मतदान संपन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के आयुक्त दिनेश वाघमारे के मुताबिक अब तक 46 से 50 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। वाघमारे ने 'पीटीआई वीडियो' को बताया कि मतदान प्रतिशत 2017 के महानगरपालिका चुनावों के आंकड़ों से अधिक है। 

उन्होंने कहा कि वह मतदान प्रतिशत से संतुष्ट हैं। एसईसी के आंकड़ों के अनुसार, राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में अपराह्न 3.30 बजे तक 41.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। आंकड़ों के मुताबिक अपराह्न 3:30 बजे तक सबसे अधिक 50.85 प्रतिशत मतदान कोल्हापुर में हुआ। वहीं, शुरुआती आठ घंटे में मुंबई में 41.08 प्रतिशत, पुणे में 36.95 प्रतिशत, नागपुर में 41.23 प्रतिशत, छत्रपति संभाजीनगर में 43.67 प्रतिशत और नासिक में 39.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतों की गिनती शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे शुरू होगी। अंतिम परिणाम शाम चार बजे तक आने की उम्मीद है।  

धुले में दो गुटों के बीच झड़प में ईवीएम क्षतिग्रस्त

महाराष्ट्र के धुले में पिछले 48 घंटों में नगर निकाय चुनाव को लेकर हिंसा की कई घटनाएं देखने को मिलीं, जिसमें दो गुटों के बीच झड़प के दौरान एक ईवीएम को नुकसान पहुंचाया गया, जबकि एक अन्य घटना में भीड़ ने शिवसेना के नेता के घर पर हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को देवपुर की कृषि कॉलोनी में शिवसेना के धुले जिला प्रमुख मनोज मोरे के घर पर उम्मीदवारी वापस लेने के मुद्दे पर 20 लोगों की भीड़ ने हमला किया।

अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर उम्मीदवारी वापस लेने को लेकर उनके और भाजपा के विलास शिंदे के बीच हुए विवाद के कारण एक समूह ने मोरे के घर में जबरन घुसकर पथराव किया और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। अधिकारी ने बताया कि मोरे और शिंदे दोनों के समर्थकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत दंगा करने और गैरकानूनी जमावड़े के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 

संबंधित समाचार