बदायूं: महिला की मौत, मायका पक्ष का हत्या करने का आरोप
मायका पक्ष का आरोप, कार और चार लाख रुपये मांग रहे थे ससुरालीजन
बदायूं, अमृत विचार। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मायका पक्ष पहुंचा। अतिरिक्त दहेज न देने की वजह से ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मौत से परिजनों कोहराम मचा है।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सिठौली निवासी पूजा (30) पुत्री रामबाबू सिंह की शादी तकरीबन तीन साल पहले बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव बीघा नगला निवासी शिवम पुत्र मुकेश के साथ हुई थी। शुक्रवार को पूजा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में कार और चार लाख रुपये की मांग करने लगे थे। रामबाबू ने बताया कि उन्होंने जमीन बेचकर बेटी की शादी की थी। जिसकी वजह से वह अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थ थे। ससुरालीजनों से असमर्थता जताने पर भी वह नहीं माने और पूजा को प्रताड़ित करते रहे। पूजा की मौत की सूचना पर मायका पक्ष पहुंचा तो ससुरालीजन फरार थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मायका पक्ष ने महिला के पति, सास-ससुर, ननद, तहेरे ससुर और बुआ के खिलाफ नाजमद तहरीर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।
