पंचायत चुनाव 2026: किसान, महिला और युवा सशक्तिकरण की निर्णायक जंग- जयंत चौधरी ने की रालोद की रणनीति तय

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : उप्र. में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। दिल्ली में उप्र. पंचायत चुनाव समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय कैबिनेट मंत्री चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव केवल सत्ता की नहीं, बल्कि किसान, महिला और युवा सशक्तिकरण की लड़ाई है। इस पंचायत चुनाव को संगठन पूरी गंभीरता और मजबूती के साथ लड़ेगा।

कैबिनेट मंत्री शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित अपने कैंप कार्यालय में संबोधित कर रहे थे। प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने बताया कि बैठक में उप्र. पंचायत चुनाव 2026 को लेकर पार्टी की रणनीति और कार्ययोजना पर चर्चा हुई। पार्टी को बूथ स्तर से लेकर गांव स्तर तक मजबूत करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं और युवाओं की भागीदारी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।

बैठक में पंचायत चुनाव समिति के संयोजक डॉ. कुलदीप उज्ज्वल समेत समिति के सदस्य हवलदार यादव (बनारस), विकास कादियान (मुजफ्फरनगर), ठाकुर संतोष सिंह (भदोही) और रोहित प्रताप (मथुरा) उपस्थित रहे।

समिति द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए संगठनात्मक विस्तार और जनसंपर्क अभियान को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

 

संबंधित समाचार