अमृत भारत एक्सप्रेस में अब RAC का खेल खत्म! भारतीय रेलवे ने 2026 से लागू किए सख्त नए नियम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे यात्रियों को और अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी और आरामदायक सफर देने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। इसी क्रम में जनवरी 2026 से शुरू होने वाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (अमृत भारत II श्रेणी) के लिए रेलवे बोर्ड ने कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। ये नियम पहले से चल रही अमृत भारत ट्रेनों से काफी अलग हैं और यात्रियों के लिए ज्यादा सुविधा के साथ-साथ बेहतर प्रबंधन का वादा करते हैं।

सिर्फ कन्फर्म टिकट पर सफर, RAC अब इतिहास!

नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में अब RAC (Reservation Against Cancellation) सिस्टम पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।   यानी इन ट्रेनों के रिजर्व कोच में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर पाएंगे। RAC टिकट पर कोई सीट या जगह अलॉट नहीं होगी — न बैठने के लिए, न सोने के लिए।  हालांकि, जनरल कोच में पुराने नियम बरकरार रहेंगे।  

इसके अलावा, रिजर्वेशन में अब सिर्फ तीन विशेष कोटा ही उपलब्ध होंगे। इसमें महिला कोटा, वरिष्ठ नागरिक कोटा, दिव्यांगजन कोटा शामिल हैं। इनके अलावा किसी अन्य विशेष कोटा के तहत बुकिंग नहीं होगी।

छोटी दूरी के लिए भी न्यूनतम किराया अनिवार्य

रेलवे ने किराए की संरचना में भी बदलाव किया है ताकि छोटी दूरी की यात्रा पर भी उचित राजस्व सुनिश्चित हो सके। 

- स्लीपर क्लास में न्यूनतम दूरी का किराया 200 किमी का होगा। इसका किराया मात्र 149 रुपये है। उदाहरण के लिए अगर आप 100 किमी या उससे कम की यात्रा करते हैं, तब भी आपको 200 किमी का पूरा किराया चुकाना होगा।  

- जनरल क्लास में न्यूनतम दूरी 50 किमी तय की गई है, जिसका किराया 36 रुपये है। यानी 10 किमी या 20 किमी की यात्रा पर भी 50 किमी का किराया देना होगा।  

ये नियम यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ ट्रेनों के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करेंगे।

ये बदलाव भारतीय रेलवे को और अधिक विश्वसनीय, समयबद्ध और यात्री-अनुकूल बनाने की दिशा में बड़ा कदम हैं। जनवरी 2026 से नई अमृत भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को अब सिर्फ कन्फर्म टिकट के साथ ही शानदार यात्रा का अनुभव मिलेगा!

संबंधित समाचार