लखनऊ कोहरे में डूबा: शून्य दृश्यता से हवाई यात्रा ठप, 45 ट्रेनें घंटों लेट
लखनऊ, अमृत विचारः शनिवार को घने कोहरे ने राजधानी लखनऊ में हवाई और रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। शून्य दृश्यता के चलते जहां अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों का संचालन बाधित हुआ, वहीं वीआईपी ट्रेनों सहित कुल 45 ट्रेनें भी देरी का शिकार रहीं। इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
हवाई सेवाएं रहीं प्रभावित
कोहरे के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य हो गई, जिससे कई उड़ानों को उतरने की अनुमति नहीं मिल सकी। रसअलखैमाह (यूएई) से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX-125, मुंबई से आने वाली IX-1026 और रियाद से आने वाली फ्लाइनास की उड़ान XY-333 को एयरपोर्ट के ऊपर आठ से अधिक चक्कर काटने के बाद दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा। इसके अलावा चंडीगढ़, अहमदाबाद और दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ानें तथा लखनऊ से दिल्ली और अहमदाबाद जाने वाली दो उड़ानें रद्द कर दी गईं। दुबई, झारसुगुड़ा और मुंबई से आने वाली कई उड़ानें घंटों की देरी से पहुंचीं, जबकि करीब 30 उड़ानें निर्धारित समय से विलंब से संचालित हुईं।
ये उड़ानें रहीं निरस्त
चंडीगढ़–लखनऊ इंडिगो 6ई-146
अहमदाबाद–लखनऊ इंडिगो 6ई-6244
दिल्ली–लखनऊ इंडिगो 6ई-2107
लखनऊ–दिल्ली इंडिगो 6ई-6026
लखनऊ–अहमदाबाद इंडिगो 6ई-142
इन उड़ानों को हुई देरी
दुबई–लखनऊ एयर इंडिया एक्सप्रेस IX-198 (2 घंटे)
झारसुगुड़ा–लखनऊ स्टार एयर S-5228 (ढाई घंटे)
दुबई–लखनऊ एयर इंडिया एक्सप्रेस IX-194 (डेढ़ घंटे)
मुंबई–लखनऊ इंडिगो 6E-6937 (कई घंटे)
लखनऊ से दुबई, बंगलूरू, हैदराबाद, कोलकाता और दिल्ली जाने वाली कई उड़ानें 1 से 2 घंटे तक लेट रहीं।
वीआईपी ट्रेनें भी कोहरे की चपेट में
घने कोहरे का असर रेल संचालन पर भी पड़ा। नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली 12004 शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से पहुंची, जिससे इसका प्रस्थान भी दो घंटे विलंबित हुआ। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस करीब पांच घंटे लेट रही।
ये प्रमुख ट्रेनें रहीं देरी से
12419 गोमती एक्सप्रेस – साढ़े 3 घंटे
20503 राजधानी एक्सप्रेस – 16 घंटे
12420 गोमती एक्सप्रेस – 4 घंटे
12556 गोरखधाम एक्सप्रेस – 11 घंटे
15566 वैशाली एक्सप्रेस – 7 घंटे
15910 अवध आसाम एक्सप्रेस – 4 घंटे
12204 गरीब रथ एक्सप्रेस – 4 घंटे
घने कोहरे के कारण यात्रियों को लंबा इंतजार व असुविधा झेलनी पड़ी।
