प्रदेश में एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य : केशव प्रसाद मौर्या

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

महिला सशक्तिकरण का माध्यम हैं आजीविका मिशन की योजनाएं

लखनऊ, अमृत विचार : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत तीन करोड़ पात्र महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने तथा एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिलावार लक्ष्य आवंटित किए जाएं ।

उप मुख्यमंत्री ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि अब तक प्रदेश में 9,06,225 स्वयं सहायता समूह गठित कर 99,39,191 परिवारों की महिलाओं को योजना से जोड़ा जा चुका है। ‘विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शेष पात्र परिवारों को भी अभियान के माध्यम से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि नए स्वयं सहायता समूहों के गठन, नए सदस्यों के जुड़ाव और लखपति दीदी बनाने की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अनुसार, जीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत 6,67,075 ऐसे परिवार चिन्हित किए गए हैं, जो अभी तक समूहों से नहीं जुड़े हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं से जुड़े पात्र निर्धन परिवारों की महिलाओं को विशेष अभियान व आईईसी गतिविधियों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा।

लक्ष्य पूर्ति के लिए मंडल, और विकास खंड स्तर पर त्रिस्तरीय समितियों का गठन किया जाएगा, जो नियमित बैठकों के माध्यम से प्रगति की समीक्षा करेंगी।

संबंधित समाचार