Rampur: गलत दिशा से आ रहे थ्री-व्हीलर ने तीन को रौंदा, पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। रामपुर में थाना शहजादनगर क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे गांव में मातम फैला दिया। गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार थ्री-व्हीलर ने पैदल जा रहे तीन मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार थाना मिलक क्षेत्र के ग्राम लाड़पुर का मंझरा निवासी मान सिंह (40 वर्ष), उनका पुत्र सूरज (21 वर्ष) और भतीजा कल्याण सिंह (22 वर्ष) रविवार सुबह करीब 8 बजे घर से मजदूरी के लिए पैदल निकले थे। जैसे ही वे शहजादनगर पुल के पास स्वाति मेंथोल कंपनी के समीप पहुंचे, सामने से गलत दिशा में आ रहे एक माल ढोने वाले थ्री-व्हीलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। इस घटना से लाड़पुर के मंझरा गांव में शोक की लहर है। एक ही परिवार के तीन कमाने वाले सदस्यों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि कल्याण सिंह की एक साल पहले ही शादी हुई थी और पत्नी गर्भवती भी है।

संबंधित समाचार