बिहार पहुंचने से पहले कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर धर लिए गए 3 तस्कर, 598 बोतल शराब बरामद
कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी को बड़ी कामयाबी मिली है, चेकिंग के दौरान 3 तस्करों को 598 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। तस्करों को जेल भेज दिया गया है जबकि शराब की कीमत डेढ़ लाख से अधिक बताई जाती है।
रविवार को आपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसएन पाटीदार एवं जीआरपी ओम नारायण सिंह एवं सीआईबी इंस्पेक्टर अजीत तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से 03 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को अवैध शराब तस्करी करते हुए शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि हैरिसगंज पुल से झकरकटी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के बगल से 03 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर के पास से 05 पिट्ठू बैग तथा एक प्लास्टिक की बोरी में कुल 598 शराब बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख है। तीन तस्करों के विरुद्ध थाना जीआरपी कानपुर सेंट्रल में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में अनिकेत कुमार एवं राकेश कुमार निवासी खगड़िया (बिहार), तीसरा ज्योतिष कुमार निवासी बेगूसराय (बिहार) है। शराब तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह कानपुर से सस्ते दाम पर शराब खरीदकर किसी ट्रेन द्वारा चोरी छुपे बिहार ले जाकर अधिक कीमत में बेचते हैं।
बताते चले कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बीते कुछ माह से करोड़ों रुपये की शराब जीआरपी और आरपीएफ द्वारा पकड़ी जा चुकी है। सभी शराब तस्कर बिहार के हैं। मादक पदार्थों की तस्करी के लिए रेलवे एक सुगम साधन है, जिसके मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल तथा जीआरपी कानपुर सेंट्रल द्वारा प्राप्त सूचनाओं का आपस में आसान प्रदान करते हुए रेलवे के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
