लखीमपुर खीरी: मिट्टी की दीवार गिरने से युवक की मौत, मां घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजुआ, अमृत विचार। भीरा थाना क्षेत्र में के गांव पकरिया सलिहा के मजरा सलिहा में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी की कच्ची दीवार अचानक भरभराकर ढहने से उसके मलबे के नीचे दबकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका एक पैर भी टूट गया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। गांव सलिहा निवासी मीना पत्नी बनवारी गौतम देवी मंगलवार की सुबह मिट्टी से बनी कच्ची दीवार के किनारे अपने पुत्र सरजीत गौतम (22) के साथ बैठी थी। वहीं पति बनवारी किसी काम से पड़रिया तुला कस्बा की बाजार गए हुए थे। तभी अचानक से कच्ची दीवार मां-बेटे के ऊपर भरभरा कर गिर गई, जिससे मीना देवी व सरजीत दोनों दीवार के मलबे के नीचे दब गए। हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते और मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकालते। इससे पहले ही सरजीत गौतम की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची  108 एम्बुलेंस से मीना देवी को बिजुआ सीएचसी ले जाया गया। जहां पर पैर टूटे होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भीरा एसओ रोहित दूबे, बिजुआ चौकी इंचार्ज रमेश सिंह सेंगर ने घटना की जानकारी ली और मौका मुआयना किया। 

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक सरजीत गौतम की शादी बड़ागांव थाना फूलबेहड़ से तय थी। फरवरी में उसकी शादी थी। जिसको लेकर घर में साफ सफाई सहित अन्य तैयारियां शुरू हो गई थी। इस घटना से घर में खुशियां आने से पहले ही मातम में बदल गई है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

संबंधित समाचार