T20 World Cup 2026 : भारत में खेलों या बाहर हो जाओ, ICC बोर्ड ने बांग्लादेश को दिया एक दिन का और समय

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दुबई। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप 2026 का अयोजन होने वाला है। पिछले कई दिनों से ICC और BCB के बीच तनातनी जारी है। ऐसा समझा जाता है कि ICC ने BCB से बांग्लादेश सरकार को यह बताने के लिए कहा है कि अगर बांग्लादेश 2026 T20 वर्ल्ड कप में अपने मैच खेलने के लिए भारत जाने से इनकार करता रहता है, तो टूर्नामेंट में उसकी जगह किसी दूसरी टीम को ले लिया जाएगा। इस फैसले के बाद वोटिंग हुई, जिसमें आईसीसी बोर्ड के ज़्यादातर सदस्य रिप्लेसमेंट के पक्ष में थे। 

बीसीबी को भारत में खेलने के अपने रुख पर ICC को जवाब देने के लिए एक और दिन दिया गया है। अगर ऐसा होता है, तो वर्ल्ड कप में ग्रुप C में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मिल सकती है। स्कॉटलैंड 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया था, क्योंकि वह यूरोपियन क्वालिफायर में नीदरलैंड्स, इटली और जर्सी से पीछे रह गया था।

ये भी पढ़ें :
Weather Update: यूपी में बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश के बन रहे आसार 

संबंधित समाचार