छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में बड़ा हादसा : स्टील प्लांट में विस्फोट से 6 मजदूरों की मौत, पांच घायल
बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक इस्पात संयंत्र में हुए विस्फोट में कम से कम 6 मज़दूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने एक न्य़ूज एजेंसी को बृहस्पतिवार को फोन पर बताया कि यह घटना भाटापारा ग्रामीण इलाके के बकुलाही गांव में 'रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड' में हुई।
सोनी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह धमाका संयंत्र के 'डस्ट सेटलिंग चैंबर' (डीएससी) में हुआ और गर्म धूल मज़दूरों पर गिरी जिससे वे बुरी तरह जल गए। उन्होंने बताया कि छह मज़दूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि पांच घायल मज़दूरों को बिलासपुर के 'छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' (सिम्स) में भर्ती कराया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर से बात की है और घायलों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उन्होंने कलेक्टर को घटना की गहन जांच करने और दोषियों के खिलाफ तुरंत और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
जायसवाल ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मुश्किल समय में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
भूपेश बघेल ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया, “हमें बलौदाबाजार जिले के बकुलाही इलाके में एक स्पंज आयरन फैक्ट्री में धमाके की दुखद खबर मिली है। इस भयानक हादसे में कई फैक्ट्री मजदूरों की मौत की खबर है। भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति दे और दुखी परिवारों को यह बहुत बड़ा दुख सहने की ताकत दे।"
उन्होंने आगे लिखा कि हम सरकार और प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि घायलों को सही इलाज दिया जाए। हम यह भी मांग करते हैं कि मरने वालों के परिवारों को सही मुआवजा दिया जाए, घटना की हाई-लेवल जांच की जाए और इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
