Republic Day Eve पर सुभाष घई को मिला राष्ट्रपति भवन में ऐट होम रिसेप्शन का निमंत्रण 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार सुभाष घई को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले रिसेप्शन के लिए राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण मिला है। सुभाष घई ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले रिसेप्शन के लिए राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण प्राप्त होने पर गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। 

सुभाष घई ने इस निमंत्रण को गर्व और विनम्रता का पल बताते हुए कहा कि यह सम्मान केवल उनके व्यक्तिगत सफ़र का नहीं, बल्कि देश में सिनेमा और शिक्षा के राष्ट्रनिर्माण में योगदान का भी प्रतीक है।

सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर लिखा, भारत के राष्ट्रपति द्वारा 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन के 'ऐट होम' रिसेप्शन में आमंत्रित किए जाने पर अत्यंत सम्मानित अनुभव हुआ।

मैं इसे एक फ़िल्ममेकर के रूप में 50 वर्षों और एक शिक्षाविद् के रूप में 25 वर्षों के योगदान ,एक विकसित भारत की दिशा में, के सम्मान के रूप में देखता हूँ।मैं अपने और अपनी टीम की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ, जो राष्ट्रनिर्माण के प्रति अपने योगदान को जारी रखने की प्रतिज्ञा करती है। स्वयं को धन्य महसूस करता हूँ। 

पाँच दशकों तक भारतीय सिनेमा में योगदान देने और 25 वर्षों तक शिक्षा के माध्यम से रचनात्मक प्रतिभाओं को संवारने वाले सुभाष घई की यात्रा उद्देश्यपूर्ण कहानी कहने और दूरदर्शी शिक्षण की मिसाल मानी जाती है। उनके अनुसार यह निमंत्रण केवल व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि उनकी पूरी टीम के सामूहिक समर्पण और भारत के भविष्य, संस्कृति और युवा शक्ति को आकार देने की प्रतिबद्धता का मूल्यांकन भी है। 

ये भी पढ़ें :
Do Deewane Shehar Mein : फैंस के दिलों को छु रहा मृणाल-सिद्धांत की क्यूट केमिस्ट्री का पहला गाना, इस दिन फिल्म होगी रिलीज

संबंधित समाचार