परीक्षा का टेंशन दूर करेगा टेली मानस सेवा: परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुरू की 24×7 हेल्पलाइन सेवा, परीक्षार्थी कभी भी कर सकते हैं बात
लखनऊ, अमृत विचार : केंद्र सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने छात्र-छात्राओं के लिए टेली-मानस सेवा आरंभ की है, जिस पर विद्यार्थी कभी भी फोन कर मानसिक स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। टेली मानस (टेली मेंटल हेल्थ असिस्टेंस एंड नेटवर्किंग एक्रॉस स्टेट्स) सेवा परीक्षाओं को लेकर चिंता से छात्रों को मुक्त करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस सेवा की खास बात यह है कि यह सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं और सभी प्रकार की परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध कराएगी।
मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की निकटता के दृष्टिगत परीक्षार्थियों को इस हेल्पलाइन सेवा से विशेष लाभ हो सकता है। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन पर उपलब्ध विशेषज्ञ मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ उसकी जागरूकता के लिए भी सटीक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि परीक्षा अवधि में प्रत्येक विद्यालय प्रबंधक को अपने विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को टेली मानस हेल्पलाइन की जानकारी अवश्य देनी चाहिए।
इस नंबर पर करें फोन
टेली मानस हेल्पलाइन का टोलफ्री नंबर 14416 और 800-891-4416 है, जो 24×7 सक्रिय रहेगा। इस नंबर पर किसी भी कक्षा के छात्र-छात्राएं और किसी भी परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थी संपर्क कर सकते हैं।
इस वेबसाइट से लें जानकारी
https://telemanas.mohfw.gov.in/home वेबसाइट पर टेली-मानस सेवा की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। यह एप के रूप में विद्यार्थी अपने एंड्रॉयड फोन या आईओएस फोन में लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=org.telemanas.citizen के माध्यम से इंस्टॉल कर सकते हैं।
