Bareilly: लूट के बाद इवेंट मैनेजर की हत्या, शव खेत में दफनाया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबोचा दोस्त
बरेली, अमृत विचार। बारादरी क्षेत्र के संजय नगर निवासी इवेंट मैनेजर पूजा राणा (30) की निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्यारे ने शव को पीलीभीत रोड स्थित एक डिग्री कॉलेज के पीछे खेत में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। पूजा की बरामदगी में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रिठौरा निवासी उसके दोस्त विमल को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है। इवेंट मैनेजर की मोबाइल बरामदगी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
परिजनों के अनुसार, पूजा 12 जनवरी को अपनी मां महेंद्र देवी और बहन शालिनी को बता कर शादी समारोह के इवेंट में गई थी, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। अगली सुबह पिता प्रेम सिंह ने फोन किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला। आसपास तलाश और रिश्तेदारों से जानकारी जुटाने के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे आरोपी का सुराग मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ में उसने हत्या करने के बाद शव को नकटिया नदी के पास खेत में दफन करने की पूरी घटना स्वीकार कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नकटिया नदी के पास खेत से पूजा का शव बरामद किया और पीलीभीत की बड़ी नहर से उसकी स्कूटी भी बरामद कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि शक के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान उसने सभी सच्चाई उगल दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, साक्ष्य मिटाने और पुलिस पर हमला करने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मृतका के पिता प्रेम सिंह ने आरोप लगाया कि पूजा स्कूटी से निकली थी और उसने सोने की तीन अंगूठियां, दो चेन, पेंडेंट और कुंडल पहन रखे थे। उनका कहना है कि लूट के इरादे से ही आरोपी ने मफलर से गला घोंटकर हत्या की।
