टीम वर्क से मिला है अंबेडकरनगर को सम्मान : जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला
अम्बेडकनगर। मुख्यमंत्री युवा योजना में उत्कृष्ट उपाधि पर अम्बेडकरनगर के जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला को गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया है। जिलाधिकारी ने एक न्यूज एजेंसाी से कहा " यह सम्मान को जिले की पूरी प्रशासनिक टीम, बैंकिंग संस्थाओं एवं सम्बन्धित विभागों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।"
उन्होंने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी अवधि में योजना के अन्तर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिये और अधिक प्रभावी कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल जनपद अम्बेडकरनगर की बल्कि प्रशासनिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किये गये प्रयासों को भी नई ऊर्जा प्रदान करता है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को लखनऊ स्थित प्रेरणा स्थल पर डीएम शुक्ला को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान योजना के क्रियान्वयन में जिले द्वारा प्रदर्शित उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवं प्रभावी प्रशासनिक नेतृत्व के लिये प्रदान किया गया। उन्होंने बताया सीएम युवा योजना के अंतर्गत जनपद अम्बेडकरनगर ने निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष 93.20 प्रतिशत की प्रगति अर्जित करते हुए प्रदेश के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिलों में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन, सतत अनुश्रवण एवं विभागीय समन्वय के परिणामस्वरूप योजना का लाभ बड़ी संख्या में युवाओं को पहुंचाया गया, जिससे उन्हें स्वरोजगार से जोडऩे की दिशा में ठोस सफलता मिली। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अन्तर्गत प्रतिवर्ष एक लाख युवाओं को अधिकतम पांच लाख तक का ब्याज मुक्त, गारंटी मुक्त ऋण तथा दस प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में योजना के 1.50 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक एक लाख 31 हजार 23 लाभार्थियों को 5385.11 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के पांच जिलों के जिलाधिकारी को यह सम्मान प्रदान किया गया। जिसमें अम्बेडकरनगर का नाम सम्मिलित होना, जनपद के लिये गौरव का विषय है।
