हॉकी कैंप में नन्हें खिलाड़ी दे रहे अपनी तैयारियों को धार, केडी सिंह बाबू अंडर-14 टूर्नामेंट में लेगी हिस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : नेशनल कॉलेज के निकट चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर यूपी हॉकी टीम के चयनित नन्हे खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। उनका लक्ष्य यूपी टीम में जगह पक्की करने के साथ 36वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू अंडर-14 सब जूनियर बालक प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना है। यह टूर्नामेंट 2 से 11 फरवरी तक गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम, मो. शाहिद हॉकी स्टेडियम में आयोजित होगा।

यूपी टीम के गठन के लिए प्रदेश स्तर पर चयन ट्रायल आयोजित किए गए थे, जिसमें करमपुर, झांसी, विवेक एकेडमी वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गोंडा, लखीमपुर, बाराबंकी, सीतापुर और लखनऊ से प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हुए। ओलंपियन सैयद अली और सुजीत कुमार की देखरेख में आयोजित ट्रायल के बाद 25 खिलाड़ियों का चयन विशेष प्रशिक्षण कैंप के लिए किया गया।

चयनित खिलाड़ी चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर आठ दिवसीय कैंप में अपनी तकनीक, फिटनेस और खेल कौशल को निखार रहे हैं। कैंप के समापन के बाद यूपी हॉकी टीम की अंतिम घोषणा की जाएगी, जो 36वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू अंडर-14 जूनियर ब्वॉयज प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

 

संबंधित समाचार