Bareilly: छात्रों के लिए विषयवार हेल्प डेस्क, जीजीआईसी और जीआईसी के शिक्षक करेंगे मार्गदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है, जिसमें परीक्षार्थी विषयवार विशेषज्ञ शिक्षकों से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। डीआईआईओएस डाॅ. अजीत सिंह के अनुसार हेल्प डेस्क गठन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विषयगत समस्याओं, परीक्षा से जुड़े तनाव प्रबंधन और शैक्षिक मार्गदर्शन में सहायता देना है। इसके तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के अनुभवी शिक्षकों को नामित किया गया है।

प्रथम हेल्प डेस्क में हिंदी विषय के लिए ममता कुमारी (6398641705), अंग्रेजी के लिए करुणा चौधरी (9927834205), भौतिक विज्ञान के लिए रजनी सिंह (9457694142), गणित के लिए योगिता ( 9319319171), रसायन विज्ञान के लिए दीक्षा शर्मा (7017154621), जीव विज्ञान के लिए दिव्या (8630404155), अर्थशास्त्र के लिए ममता पालवाल (8532952960), संस्कृत के लिए नीलम रानी (9412191748) और गृह विज्ञान के लिए रश्मि श्रीवास्तव मोबाइल नंबर (7007443011) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

ये सभी शिक्षक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली से संबद्ध हैं। द्वितीय हेल्प डेस्क में राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के शिक्षक शामिल किए गए हैं, जिनमें रसायन विज्ञान के लिए डा. शशि पूनम ( 9411699666), जीव विज्ञान के लिए डॉ. ज्ञान त्रिपाठी (9634553590), भौतिक विज्ञान के लिए ओमप्रकाश (9412604889) और वीर बहादुर मोबाइल नंबर (9434996666) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अंग्रेजी विषय के लिए ममता कुलश्रेष्ठ (9410266377), राजकीय इंटर कॉलेज बरेली को भी सहयोगी शिक्षक के रूप में नामित किया गया है। 

छात्र-छात्राएं निर्धारित समय सुबह 10 से सायं 5 बजे तक संबंधित विषय शिक्षक से विद्यालय में व्यक्तिगत रूप से और मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर अपनी जिज्ञासाओं एवं समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल से परीक्षार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे बेहतर तैयारी के साथ बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।

 

संबंधित समाचार