28 को निकलेगी कलश यात्रा, 29 से शिव कथा

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

- 29 जनवरी से बहेगी शिव कथामृत की गंगा, सीएम धामी भी होंगे शामिल -डॉ. सर्वेश्वर करेंगे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से शिव तत्व की व्याख्या

हल्द्वानी, अमृत विचारः दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के ओर से हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 29 जनवरी से 4 फरवरी तक शिव कथा का आयोजन होने जा रहा है। सात दिवसीय इस आध्यात्मिक महोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को संस्थान ने प्रेस वार्ता कर आयोजन की रूपरेखा साझा की। संस्थान के स्वामी उमेशानन्द ने बताया कि कथा से पूर्व 28 जनवरी को नगर के मुख्य मार्गों से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति और श्रद्धालु पारंपरिक परिधानों में शामिल होंगे। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक होगी। इस आयोजन की मुख्य विशेषता कथावाचक डॉ. सर्वेश्वर (पीएचडी, आईआईटी दिल्ली) का संबोधन होगा। वे भगवान शिव के जीवन दर्शन और शिव तत्व की वैज्ञानिक व व्यावहारिक व्याख्या प्रस्तुत करेंगे। स्वामी ने बताया कि कथा में मुख्यमंत्री ने भी सम्मिलित होने का आश्वासन दिया है। प्रेस वार्ता में राजेश अग्रवाल, गोपाल पाल, भगवान सहाय, दीवान डोगरा, जसनीत सिंह, चंद्रशेखर पांडे, जगदीश चंद दुर्गपाल और मोहन कंडपाल आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार