Moradabad: सारे काम काज छोड़ , सबसे पहले वोट दो...छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरुकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

रैली की शुरुआत बीआरसी कार्यालय ठाकुरद्वारा परिसर से हुई, जो तहसील मुख्यालय से होते हुए कोतवाली रोड, बुध बाजार , शगुन तिराहा, कमालपुरी रोड , मुसिफ कोर्ट रोड, हनुमान मंदिर होते हुए तोपखाना रोड से होते हुए प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः बीआरसी कार्यालय मे पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा झंडा एवं जागरूकता संदेश लिखी तख्तियां लेकर सारे काम छोड़ काज छोड , सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र की है यही पुकार, पहले करें मतदान अधिकार जैसे नारे लगाए।

छात्रों ने संदेश दिया कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य भी है। रैली के दौरान शिक्षकगण एवं विद्यालय स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने कहा कि इस प्रकार के जागरुकता अभियानों से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। कार्यक्रम में तहसीलदार प्रवीन कुमार, कर्मचारियों व शिक्षकों ने भाग लिया ।

 

संबंधित समाचार