बदायूं : सांड के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत, शव पर बैठा रहा सांड
उसावां थाना क्षेत्र के गांव बरेला निवासी प्रेमा देवी पर सांड ने किया था हमला
उसावां, अमृत विचार। छुट्टा गोवंश की समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जो अक्सर ही लोगों पर हमला कर रहे हैं। लोगों की मौत हो रही हैं। रविवार को सांड के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। सांड ने महिला को कई बार सींगों से उठाकर जमीन पर पटका। वह लगभग दो घंटों तक महिला के शव के ऊपर बैठा रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला उसावां थाना क्षेत्र के गांव गूरा बरेला का है। रविवार सुबह गांव निवासी प्रेमा देवी (70) लकड़ी एकत्र करने के लिए जंगल गई थीं। जहां सांड मिला। महिला ने साइड से बचकर निकलने का प्रयास किया लेकिन सांड ने उनपर हमला कर दिया। कई बार सींगों से उठाकर जमीन पर पटका। खेतों पर मौजूद किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे। सांड को भगाने का प्रयास किया लेकिन सांड अपने सींगों से उन्हें डराता रहा। मौके पर डर का माहौल बना रहा। सांड महिला के शव के ऊपर बैठ गया। ग्रामीणों की सूचना पर प्रधान ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे। किसी तरह ट्रैक्टर की मदद से सांड को हटाया। लोगों ने शव ले जाकर गूरा बाइपास रोड पर रख दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने सांड को पकड़ने की मांग की। सीबीओ डॉ. समदर्शी सरोज भी मौके पर पहुंचे और सांड को पकड़ने का आश्वासन दिया। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव भी मौके पर आ गए और धरना देने लगे। कहा कि सांड को पकड़ने में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिलाने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
