हर यात्रियों की AI से होगी रियल-टाइम निगरानी, मिलेगा आपातकालीन बटन वाला 'स्पेशल बैंड'

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बलियाः उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने रविवार को कहा कि इस वर्ष हज यात्रियों को हाथ में पहनने वाला एक विशेष 'बैंड' दिया जाएगा जिसमें आपातकालीन बटन होगा, जिससे प्राधिकारी उनकी सुरक्षा के लिए उन पर नजर रख सकेंगे। अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार हज यात्रियों को बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है। 

उन्होंने कहा कि 2026 में भारत से लगभग 1.25 लाख लोगों के हज यात्रा पर जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अभी प्रत्येक 150 जायरीनों के लिए एक हज इंस्पेक्टर होता है। उन्होंने कहा, ''इस बार की एक नयी पहल के तहत प्रत्येक हज यात्री को आपातकालीन बटन वाला एक विशेष 'बैंड' दिया जाएगा। इसके माध्यम से प्रत्येक यात्री की निगरानी की जा सकेगी।'' 

अंसारी ने कहा कि डिजिटल उपकरणों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का लाभ उठाते हुए सरकार हज यात्रा के दौरान जायरीनों के लिए सुचारू प्रबंधन और बेहतर सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, ''मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि हज यात्रियों को बेहतर व्यवस्था और सहूलियत मिले। केंद्र सरकार ने इसके लिए मेरी अगुवाई में एक उच्च स्तरीय समिति बनायी है।'' 

अंसारी ने बताया कि उन्होंने विदेश मंत्रालय और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सऊदी अरब के मक्का जाकर पिछले दिनों हज यात्रा 2026 की व्यवस्था की समीक्षा की।

संबंधित समाचार