दिल्ली में तीन नाबालिग लड़कों पर छह वर्षीय बच्ची से बलात्कार का आरोप, दो आरोपी पकड़े गए
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा छह वर्षीय बच्ची से कथित रूप से बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है और इस संबंध में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना 18 जनवरी को हुई, जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और भारतीय न्याय संहिता एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, तीन लड़कों ने बच्ची को बहला-फुसलाकर उससे कथित रूप से बलात्कार किया।
अधिकारी ने कहा, ''सभी आरोपी नाबालिग हैं और उनकी पहचान कर ली गई है। दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।'' पुलिस ने बताया कि बच्ची को चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया है और उसे आवश्यक देखभाल एवं परामर्श दिया जा रहा है।
उसका बयान दर्ज कर लिया गया है और नाबालिगों से जुड़े मामलों से संबंधित प्रावधानों के अनुसार आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि फरार आरोपी का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की गई हैं और जांच के तहत आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज तथा स्थानीय खुफिया सूचनाओं का विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
