बहराइच में बैंक यूनियनों ने किया हड़ताल का ऐलान, कार्य से विरत रहे बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बैंक यूनियनों ने पांच दिवसीय कार्य प्रणाली की मांग को लेकर सोमवार को हड़ताल का ऐलान किया, जिसके चलते जिले के सभी सरकारी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी कार्य से विरत रहे। हड़ताल के कारण बैंकों का कामकाज पूरी तरह ठप रहा। जिले के विभिन्न बैंकों के बाहर बड़ी संख्या में बैंककर्मियों ने प्रदर्शन कर सरकार से अपनी मांगें शीघ्र लागू करने की मांग की। 

कर्मचारियों का कहना है कि पिछले तीन वर्षों से उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे विवश होकर उन्हें हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा है। बैंक यूनियन के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मार्च क्लोजिंग से पहले दो दिवसीय अथवा अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जा सकती है। 

उन्होंने कहा कि आज की हड़ताल में जिले भर के बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए और अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। हड़ताल के चलते आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ा, विशेषकर उन ग्राहकों को जो बैंक से जुड़े आवश्यक कार्यों के लिए पहुंचे थे।  

संबंधित समाचार