कानपुर-उन्नाव को जोड़ने वाले फोर लेन पुल का हुआ भूमि पूजन, 1196 मीटर होगी लंबाई, बिना जाम लखनऊ जा सकेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। कानपुर नगर से शुक्लागंज (उन्नाव) को जोड़ने वाले प्रस्तावित फोर लेन पुल का भूमि पूजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिये प्रदेश सरकार ने 235 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद रमेश अवस्थी ,विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक,पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया मौजूद रहे।

बताया गया कि यह फोर लेन पुल लगभग 30 माह में बनकर तैयार होगा। पुल के निर्माण से प्रतिदिन करीब चार लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे कानपुर, शुक्लागंज और उन्नाव के बीच आवागमन और अधिक सरल, सुगम एवं सुरक्षित होगा। यह पुल न सिर्फ यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि इसके आसपास स्थित क्षेत्रीय गांवों के सर्वांगीण विकास को भी गति देगा।

व्यापार, उद्योग और स्थानीय बाजारों को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि यह पुल वर्षों से क्षेत्रवासियों की मांग रही है, जिसे आज साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में आधारभूत संरचना को मजबूत करने का कार्य निरंतर हो रहा है और यह पुल उसी का उदाहरण है।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि यह परियोजना कानपुर और उन्नाव के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी नया आयाम मिलेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह,मंडल अध्यक्ष सुमित तिवारी,श्रीकृष्ण दीक्षित,राकेश तिवारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।

संबंधित समाचार