कोडीन कफ सिरप तस्करी: सरगना शुभम जायसवाल के तीन करीबी पर एक्शन, नेपाल सीमा के निकट सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के मुख्य सरगना शुभम जायसवाल के तीन करीबी सहयोगियों को वाराणसी कोतवाली पुलिस और विशेष जांच दल (एसआईटी) ने नेपाल सीमा के निकट सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सरवणन टी. ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में आजमगढ़ निवासी 50 हजार रुपये का इनामी विकास सिंह नरवे, वाराणसी के गोलघर मैदागिन निवासी 50 हजार रुपये का इनामी आकाश पाठक तथा जौनपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी अंकित श्रीवास्तव शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि तीनों अभियुक्त शुभम जायसवाल के करीबी सहयोगी हैं और नेपाल फरार होने की कोशिश कर रहे थे। विकास सिंह नरवे बड़ागांव थाना क्षेत्र में स्थित देवनाथ फार्मेसी का संचालक है।

आकाश पाठक 'मेड रेमेडी प्राइवेट लिमिटेड' फर्म में शुभम जायसवाल के साथ को-डायरेक्टर के रूप में कार्यरत था, जबकि अंकित श्रीवास्तव विकास सिंह के वित्तीय लेन-देन का प्रबंधन करता था। 

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इनमें से दो अभियुक्तों के खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका था। बीते तीन दिनों में ये अभियुक्त दो बार नेपाल भागने का प्रयास कर चुके थे, लेकिन सफल नहीं हो सके। गिरफ्तारी के बाद तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।

पूछताछ में प्राप्त जानकारी के आधार पर अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों का भी पता चला है, जिन्हें शीघ्र जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जांच में सामने आया है कि विकास सिंह ने अब तक शुभम जायसवाल से लगभग छह लाख बोतल कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की खरीद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार रांची स्थित शैली ट्रेडर्स फर्म के माध्यम से वाराणसी के लिए भेजा गया कफ सिरप काशी नहीं पहुंचता था, बल्कि रांची से सीधे पश्चिम बंगाल और वहां से त्रिपुरा के रास्ते बांग्लादेश भेज दिया जाता था। पुलिस ने बताया कि विकास सिंह पूर्व में भी जेल जा चुका है। पूछताछ के दौरान अन्य संलिप्त व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :
रायबरेली में सड़क हादसा: स्कूल छोड़ने जा रही मां-बेटी की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत, छोटी बेटी गंभीर

संबंधित समाचार