सड़क सुरक्षा माह : अवैध पार्किंग पर परिवहन विभाग सख्त, 117 होल्डिंग एरिया चिन्हित, नियम उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाने के लिए परिवहन विभाग प्रदेशव्यापी अभियान चला रहा है। वर्तमान में 1 से 31 जनवरी तक चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत अवैध पार्किंग और नियम उल्लंघन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस-वे, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और प्रमुख सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 117 होल्डिंग एरिया चिन्हित किए गए हैं। 

विभाग नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। 1 से 27 जनवरी के बीच चलाए गए अभियान में कुल 4,949 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 3,488 वाहनों के खिलाफ अवैध पार्किंग और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान किए गए।

गंभीर मामलों में 55 वाहनों को मौके पर सीज किया गया और 1,847 वाहनों को क्रेन से हटाया गया। साथ ही, एनसीसी, स्काउट-गाइड्स और स्वयंसेवी संस्थाओं के युवाओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वे समाज में सुरक्षित यात्रा का संदेश फैला सकें।

संबंधित समाचार