लखनऊ में 3 ज्वैलर्स दुकानों के टूटे ताले, गहने लेकर फरार होते कैमरे में कैद हुए चोर
अमृत विचार: बंथरा और सरोजनीनगर में मंगलवार देर रात चोरों ने तीन ज्वैलर्स दुकानों को निशाना बनाया। तीन दुकानों के ताले तोड़े गए, लेकिन एक ही दुकान से चोर हजारों रुपये की चांदी के गहने चोरी करने में सफल रहे, जबकि दो अन्य दुकानों में चोरी का प्रयास असफल रहा। बुधवार सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों की पहचान कराने का पुलिस प्रयास कर रही है।
बंथरा के रामचौरा गांव निवासी सर्राफ व्यवसायी कौशल कुमार रावत की बंथरा में कानपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास धर्मवीर ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार शाम करीब सात बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार सुबह आसपास के दुकानदारों ने उनकी दुकान का शटर टूटा देख उन्हें सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और अंदर से करीब 40 से 50 हजार रुपये कीमत का चांदी का सामान गायब है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। इसी दौरान बगल में स्थित बंथरा गांव निवासी अभिजीत सिंह की राज लक्ष्मी ज्वैलर्स दुकान का शटर भी टूटा मिला, हालांकि यहां से चोर कुछ नहीं ले जा सके। सीसीटीवी फुटेज में रात करीब 1:30 बजे तीन युवक शटर तोड़कर दुकान में घुसते दिखाई दिए हैं।
सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित चंद्रशेखर आजाद नगर कॉलोनी में रनियापुर गांव निवासी बसंत कुमार की अन्नू ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दुकान पर उनके बेटे दीपक रहते हैं। दीपक ने बताया कि मंगलवार शाम दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए थे।
बुधवार सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने उनकी दुकान का शटर टूटा देख सूचना दीपक को दी। दीपक ने पहुंचकर छानबीन की तो पता चला कि कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर रात करीब 3:30 बजे एक व्यक्ति टॉर्च की रोशनी में दुकान में सामान तलाशता नजर आ रहा है। इसी दौरान किसी कार के आने पर वह भाग निकला। पुलिस सभी पीड़ितों की तहरीर पर छानबीन कर रही है।
