महाराष्ट्र : सुनेत्रा पवार शनिवार को ले सकती हैं डिप्टी सीएम पद की शपथ, विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा नेता
पुणे। राज्यसभा सदस्य एवं दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार शनिवार को महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक सूत्र ने कहा, ''कल राकांपा की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी, जहां सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना जायेगा।'' सूत्र ने बताया, ''ऐसी संभावना है कि कल शाम तक उन्हें उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिला दी जाएगी।''
विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा को नेता चुना जाएगा: भुजबल
महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक दल की बैठक 31 जनवरी को मुंबई में होगी, जिसमें दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को नेता चुना जाना लगभग तय है।
भुजबल ने यहां राकांपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट कर दिया है कि सुनेत्रा पवार का उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह यदि शनिवार को ही होता है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते इस संबंध में निर्णय पार्टी के विधायक दल द्वारा लिया जाए।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक शनिवार अपराह्न में दक्षिण मुंबई के विधान भवन में राकांपा कार्यालय में होगी। सूत्रों ने कहा कि सुनेत्रा पवार इस बैठक में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि विधानमंडल दल द्वारा उन्हें नयी नेता चुने जाने की संभावना है और वे संभवतः शनिवार को ही उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकती हैं। सुनेत्रा पवार वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं और महाराष्ट्र विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं।
हालांकि, बुधवार को विमान दुर्घटना में अजित पवार की मृत्यु के बाद पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट खाली हो गई है। भुजबल ने कहा, "राकांपा विधायक दल की बैठक शनिवार को होगी, जिसमें सुनेत्रा पवार को उसकी नेता चुना जाएगा। कई नेता चाहते हैं कि उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जाए।" उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण विधायक दल के नेता के रिक्त पद को भरना और उसके बाद उपमुख्यमंत्री पद को भरना है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भुजबल ने कहा, "(राकांपा के वरिष्ठ नेता) प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे शोक अवधि की तकनीकी बारीकियों पर गौर कर रहे हैं...कभी तीन दिन की शोक अवधि होती है तो कभी दस दिन की।" हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम निर्णय विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। अजित पवार के निधन के बाद 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा में राकांपा की संख्या 40 रह गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, सभी राकांपा विधायकों को शनिवार को मुंबई में मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
