गोंडा ऑनर किलिंग : प्रेम विवाह के जिद आड़ी थी बेटी, तो बाप ने बेटे के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट, प्रेमी की शिकायत पर दोनों गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में ऑनर किलिंग के आरोप में पुलिस ने शनिवार को पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के पांडेय बाबा पुरवा निवासी चंद्रप्रकाश ने अपने पुत्र राहुल के साथ मिलकर अपनी 19 वर्षीय पुत्री शिवानी की हत्या कर दी। 

बताया गया कि शिवानी एक युवक से प्रेम विवाह करने की जिद कर रही थी। इसी बात से नाराज होकर शुक्रवार को आरोपियों ने उसके हाथ-पैर बांधकर प्रेस से करंट लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से पुलिस को करंट लगने से मृत्यु होने की झूठी सूचना दी। मामले में नया मोड़ तब आया जब मृतका के प्रेमी परमेश्वर ने थाने में हत्या की तहरीर दी। 

एसपी ने बताया कि शव का वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया, जिसकी रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता चंद्रप्रकाश और उसके पुत्र राहुल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।  

संबंधित समाचार