नानकमत्ता: डैम में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
नानकमत्ता, अमृत विचार। नानक सागर जलाशय में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा व पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त सिसईखेड़ा स्थित ग्राम खैराना निवासी 22 वर्षीय युवक हरिओम सिंह राणा पुत्र सुरेश सिंह राणा के रूप में हुई। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने …
नानकमत्ता, अमृत विचार। नानक सागर जलाशय में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा व पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त सिसईखेड़ा स्थित ग्राम खैराना निवासी 22 वर्षीय युवक हरिओम सिंह राणा पुत्र सुरेश सिंह राणा के रूप में हुई।
थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि थाना नानकमत्ता में शनिवार शाम को गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी। जिसमें बताया कि युवक हरिमोहन सिंह राणा शनिवार को शाम 4:30 बजे घर का सामान लेने के लिए सिंसईखेड़ा आया था। जिसके बाद से उसके दोनों नंबर बंद आ रहे थे।
इसके बाद परिजनों के ढूंढने पर नानकमत्ता स्थित बाऊली साहिब से पांच सौ मीटर दूर पश्चिम दिशा की ओर ग्राम किशनपुर के पीछे नानक सागर जलाशय में सुरेश सिंह राणा की लाश मिली, परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जलाशय से नाव की मदद से शव को बाहर निकाला। मृतक के माथे से खून बह रहा था। दोनों हाथ आगे की ओर मफलर से बंधे हुए थे। जिसके चलते युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
