2020 राउंडअप: कोरोना काल में भी लोगों ने तलाश लिए खुशियों के पल, यहां देखें वायरल तस्वीरें
साल 2020 अब अंतिम पड़ाव में है। 2020 में खुशी और गम देने वाले कई मौके हमारे सामने आए। इन मौके पर जहां कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपना घर बसाया तो वहीं कोरोना के दस्तक देने से पूरी दुनिया में हलचल मची रही। ऐसे ही मौकों की कुछ तस्वीरें हैं जिन्हें इतिहास में याद रखा …
साल 2020 अब अंतिम पड़ाव में है। 2020 में खुशी और गम देने वाले कई मौके हमारे सामने आए। इन मौके पर जहां कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपना घर बसाया तो वहीं कोरोना के दस्तक देने से पूरी दुनिया में हलचल मची रही। ऐसे ही मौकों की कुछ तस्वीरें हैं जिन्हें इतिहास में याद रखा जाएगा। हम आपको इन तस्वीरों के माध्यम से पूरे सालभर की कुछ घटनाएं दिखा रहे हैं…
मुख्य बातें
- पीएम मोदी का नौ बजकर नौ मिनट पर दीप जलाने का देशवाशियों से आह्वान
- सुशांत की यादें रहीं चर्चा में
- विरूष्का ने दी परिवार में तीसरे की आने की खुशी
- नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत को ‘नेहू दा व्याह’ के सेट पर हुआ प्यार, रचाई शादी
- सना खान ने एक्टिंग छोड़कर शादी कर फैंस को चौंका दिया
- गौहर खान और जैद दरबार की शादी की तस्वीरें रहीं चर्चा में
- काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने भी शादी कर फैंस को चौंकाया
- आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल भी शादी के बंधन में बंधे
दीप जलाते हुए पीएम मोदी
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण लाकडाउन लागू किया गया। जिसके चलते लोग घरों में कैद हो गए, सड़कें सूनी और लोगों में भय का माहौल था। इस भय के माहौल को परिवर्तित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच अप्रैल को रात नौ बजकर नौ मिनट पर कोरोना यौद्धाओं के लिए एक दीप जलाने का आह्वान किया। जिससे कोरोना के भय को दूर कर जीवन में दीपों की तरह रौशनी भरी जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वयं रात 9 बजकर नौ मिनट पर दीप जलाकर कोरोना यौद्धाओं को सम्मान दिया। प्रधानमंत्री ने दीप जलाते हुए अपनी कई तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया था। इन तस्वीरों को लोगों ने खूब वायरल किया।

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह की शादी साल 2020 की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही। नेहा और रोहनप्रीत 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत को ‘नेहू दा व्याह’ के सेट पर प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। रोहन पंजाबी सिंगर हैं। शादी के बाद नेहा ने ब्राइडल लहंगे में फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जिसे उनके फैंस ने खूब लाइक किया और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

सना खान और अनस सैयद
कई फिल्मों में काम कर चुकीं सना खान ने भी इस साल अपने फैंस को चौंका दिया। उन्होंने एक्टिंग छोड़कर धर्म के रास्ते पर जाने का ऐलान कर लिया। वहीं, उन्होंने अनस सैयद से शादी की। शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों ने इन तस्वीरों के खूब पसंद किया।

गौहर खान और जैद दरबार
‘बिग बॉस-7’ की विनर गौहर खान ने ‘बिग बॉस-14’ में सीनियर के तौर पर एंट्री ली। शो में दो हफ्ते बिताने के बाद बाहर निकलते ही गौहर ने शादी की घोषणा कर दी। 25 दिसंबर को गौहर ने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ मुंबई में शादी कर ली। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इन तस्वीरों पर लोगों ने कमेंट्स किए।

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू
हिंदी और साउथ की फिल्मों में कई हिट दे चुकीं काजल अग्रवाल भी इस साल शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने गौतम किचलू से शादी की। उनका एक पोस्ट इंस्टा पर खूब वायरल हुआ जब दोनों शादी के लिबास में हैं।

आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल
बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण 1 दिसंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंधे। उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ सात फेरे लिए। इन दोनों की शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आप तस्वीरों में देख सकते है कि आदित्य-श्वेता एक साथ बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। वहीं अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ आदित्य नारायण ने कश्मीर की वादियों में हनीमून मनाया। हनीमून की तस्वीर वायरल हो रही है।

विरूष्का ने परिवार में तीसरे की आने की खुशी शेयर की
2020 में जिस पोस्ट की और सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो थी अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी वाली खबर। विरूष्का ने जब नए मेहमान के आने की घोषणा की तो फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। एक्ट्रेस ने विराट कोहली के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था- 2021 जनवरी में हम तीन हो जाएंगे। लोगों ने इस ट्वीट को खूब पसंद किया। इस ट्वीट के बाद अनुष्का और विराट कोहली को लोग ढेरों बधाईयां देने लगें और सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो हो गई।

अनुष्का की योगा पोस्ट
अनुष्का के घर नए साल में नया मेंबर आने वाला है। यानी की अनुष्का जनवरी में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसे में योगा करते हुए अनुष्का ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें पति विराट कोहली उनकी मदद कर रहे हैं। इस ट्वीट को लोगों ने प्यार तो दिया साथ में विराट कोहली को नसीहत भी दे डाली, कई लोगों ने विराट को केयरलेस तक कह दिया।

नताशा का प्रपोजल पोस्ट
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या भी इसी साल पिता बने। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड-सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक को दुबई में प्रपोज किया था। नताशा ने हां करते हुए प्रपोजल की तस्वीरे और वीडियो साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को शेयर किए थे। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

सुशांत का पोस्ट, मां को याद करते दिखे एक्टर
चर्चित पोस्ट की बात करें तो इसी साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत भी अपने फैंस को छोड़कर चले गए। उनकी मौत के बाद कई विवाद हुए। लंबे समय तक उनका परिवार, उनकी गर्लफ्रेंड, उनके दोस्त, उनकी यादें चर्चा में रहीं। इसी दौरान सुशांत की आखिरी पोस्ट खूब वायरल हुई। जिसे उन्होंने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर पेस्ट किया था। इस पोस्ट में वे अपनी मां को याद करते हुए दिखे। मां के साथ उन्होंने एक ब्लैक एंड वाइट फोटो भी अटैच की थी। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

