ICC Test Rankings: केन विलियमसन बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, कोहली और स्मिथ को दी मात
दुबई। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट का सितारा इस समय बुलंदी पर है। न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम अपने 90 वर्षों के इतिहास में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गयी और इसके 24 घंटे बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को पीछे छोड़कर टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग …
दुबई। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट का सितारा इस समय बुलंदी पर है। न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम अपने 90 वर्षों के इतिहास में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गयी और इसके 24 घंटे बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को पीछे छोड़कर टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन गए।
We have a new No.1, folks!
⬆️ Kane Williamson rises to the top
⬆️ Ajinkya Rahane jumps to No.6Latest update in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings ? https://t.co/OMjjVwOboH pic.twitter.com/rhmfe8jpUd
— ICC (@ICC) December 31, 2020
केन विलियमसन को पाकिस्तान के खिलाफ माउंट मौंगानुई में पहले टेस्ट में शतकीय पारी खेलने का फायदा मिला। उन्हें 13 रेटिंग अंक मिले और वह विराट और स्मिथ को पीछे छोड़कर पहले पायदान पर विराजमान हो गए। गुरुवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट अपने दूसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण अपना शीर्ष स्थान गंवाकर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
? NEW NUMBER 1 ?
Kane Williamson overtakes Steve Smith and Virat Kohli to become the No.1 in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for batting ?
Latest rankings ➜ https://t.co/OMjjVx5Mgf pic.twitter.com/jy5o2qgoKn
— ICC (@ICC) December 31, 2020
कीवी कप्तान रैंकिंग में विराट से 11 अंक आगे और स्मिथ से 13 अंक आगे हो गए हैं। केन विलियमसन के 890 अंक, विराट के 879 अंक और स्मिथ के 877 अंक हैं। विराट ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट खेलने के बाद स्वदेश लौट चुके हैं और उनकी जगह अजिंक्या रहाणे टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।
मेलबोर्न में अपनी कप्तानी में भारत को आठ विकेट से जीत दिलाने वाले रहाणे ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 112 और नाबाद 27 रन की पारियों की बदौलत पांच स्थान का सुधार किया है और वह टॉप 10 बल्लेबाजों में फिर से शुमार हो गए हैं। रहाणे छठे स्थान पर पहुंचे हैं और पिछले वर्ष अक्टूबर में हासिल पांचवें स्थान की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग से एक स्थान पीछे हैं।
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मेलबोर्न में अपने पांच विकेट के प्रदर्शन का फायदा मिला है और वह दो स्थान के सुधार के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नौंवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
मेलबोर्न में दूसरे टेस्ट में 57 रन बनाने के अलावा तीन विकेट लेने वाले आलराउंडर रवींद्र जडेजा आलराउंडर रैंकिंग में अपने तीसरे स्थान पर बने हुए हैं लेकिन उन्होंने दूसरे स्थान पर मौजूद वेस्ट इंडीज के जैसन होल्डर से अपने अंकों का फासला घटाकर सात अंक कर लिया है। होल्डर के 423 और जडेजा के 416 अंक हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 446 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।
जडेजा को बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला और वह क्रमशः 11 तथा चार स्थान के सुधार के साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में 36वें और 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
मेलबोर्न में यादगार टेस्ट पदार्पण करने वाले और भारत की आठ विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट रैंकिंग में क्रमशः 76वें और 77वें स्थान पर प्रवेश किया है। युवा बल्लेबाज गिल ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए 45 और नाबाद 35 रन बनाये जबकि अपनी तेजी और अनुशासन से प्रभावित करने वाले सिराज ने मैच में पांच विकेट हासिल किये।
भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को मेलबोर्न में निराशाजनक प्रदर्शन के लिए दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा और वह 10वें स्थान पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क मेलबोर्न में चार विकेट हासिल करने की बदौलत अपनी सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग की बराबरी पर पहुंच गए हैं। मैथ्यू वेड 55वें से 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि कैमरून ग्रीन 36 स्थान के सुधार के साथ 115वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
केन विलियमसन ने साल के अंत में स्मिथ को शीर्ष स्थान से अपदस्थ कर दिया और नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए। स्मिथ को मेलबोर्न में 0 और 8 रन बनाने का नुकसान उठाना पड़ा। विलियम्सन वर्ष 2015 के अंत में कुछ समय के लिए नंबर एक बल्लेबाज बने थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में 129 और 21रन बनाये, मैन ऑफ द मैच बने और अब नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज भी बन गए।
न्यूज़ीलैंड के रॉस टेलर तीन स्थान के सुधार के साथ 14वें स्थान पर पहुंच गए जबकि तेज गेंदबाज काइल जैमिसन पांच विकेट की बदौलत 30वें नंबर पर पहुंच गए। पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले पाकिस्तान के फवाद आलम 80 स्थान के सुधार के साथ 102वें स्थान पर पहुंच गए जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान 71 और 60 रन के प्रदर्शन की बदौलत 27 स्थान के सुधार के साथ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 47वें स्थान पर पहुंच गए। सेंचुरियन में 199 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस 14 स्थान के सुधार के साथ 21वें नंबर पर पहुंच गए।
