बरेली: रुविवि के बॉटनिकल गार्डन में मखाने की होगी खेती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में स्थित बॉटनिकल गार्डन में जल्द ही मखाने की खेती होगी। इसके लिए यहां बड़ा तालाब बनाया जाएगा। इस गार्डन को दिल्ली और लखनऊ के बीच का सेंटर बनाया जाएगा। इसे आमजन के लिए भी खोला जाएगा। नव वर्ष पर कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने विश्वविद्यालय …

अमृत विचार, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में स्थित बॉटनिकल गार्डन में जल्द ही मखाने की खेती होगी। इसके लिए यहां बड़ा तालाब बनाया जाएगा। इस गार्डन को दिल्ली और लखनऊ के बीच का सेंटर बनाया जाएगा। इसे आमजन के लिए भी खोला जाएगा। नव वर्ष पर कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर में बने बॉटनिकल गार्डन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने गार्डन में सुधार के साथ-साथ नई व्यवस्थाओं की शुरुआत करने के भी निर्देश दिए। कुलपति ने गार्डन को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर से भी फंड जुटाने की बात कही है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद शिक्षकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।

कुलपति ने गार्डन के रखरखाव एवं साफ-सफाई पर प्रसन्नता जताई। इसके लिए उन्होंने प्लांट साइंस के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सराहना भी की। कुलपति ने प्लांट साइंस विभागाध्यक्ष डा. आलोक श्रीवास्तव से कहा कि बॉटनिकल गार्डन में बड़ा तालाब नहीं है। यहां पौधों के लिए क्लाइंबर जोन भी नहीं है। उन्होंने इन दोनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बड़े तालाब में मखाने की खेती की जाएगी।

डा. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में जंगल था। करीब पांच एकड़ के जंगल को बॉटनिकल गार्डन में तब्दील किया गया है। वर्ष 2016 से बने गार्डन में 500 से अधिक प्रजाति के पौधे लगे हैं जिसमें ज्यादातर पौधे औषधीय हैं। गार्डन में सिंदूर, कोकोनेट, समेत अन्य पौधे भी हैं। गार्डन में सबसे ज्यादा बांस की प्रजाति हैं। इसके पीछे मकसद साफ है कि बरेली को बांस बरेली के नाम से भी जाना जाता है। बांस बरेली की प्रमुख पहचान है।

बॉटनिकल गार्डन के दौरान विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक प्रोफेसर वीपी सिंह, प्रोफेसर संजय गर्ग, प्रोफेसर योगेंद्र प्रसाद, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर जेएन मौर्य, डॉ. अशोक कुमार सिंह एवं मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह सहित सुधाकर मौर्य एवं तपन कुमार वर्मा मौजूद रहे।

संबंधित समाचार