लखीमपुर खीरी: शराब के नशे में एसपी दफ्तर पहुंचा सिपाही, जानिए फिर क्या हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सिपाही के ऊपर शराब का नशा इस कदर सर चढ़कर बोला कि वह बावर्दी सोमवार को एसपी दफ्तर के गेट पर पहुंच कर हंगामा करने लगा। फिर वहीं जमीन पर लेट गया यह देख वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।  सिपाही को वहां से उठाकर मेडिकल परीक्षण के लिए …

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सिपाही के ऊपर शराब का नशा इस कदर सर चढ़कर बोला कि वह बावर्दी सोमवार को एसपी दफ्तर के गेट पर पहुंच कर हंगामा करने लगा। फिर वहीं जमीन पर लेट गया यह देख वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।  सिपाही को वहां से उठाकर मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया। जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।

कलेक्ट्रेट के ट्रेजरी गारद में तैनात सिपाही जयनाथ यादव सोमवार को बावर्दी शराब के नशे में एसपी ऑफिस के गेट पर हंगामा करने लगा। यह देख वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह उनसे भी गाली गलौज करने लगा। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसे वहां से गाड़ी में बिठाकर मेडिकल परीक्षण के लिए ले गए। मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

संबंधित समाचार