बरेली: किसानों के लिए हितकारी है सहकारी बैंक- मुकुट बिहारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि बरेली के सहकारी बैंक ने कोरोना काल में भी बेहतर कार्य किया है। इससे किसानों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सब कुछ बंद था तब सहकारिता विभाग के अधिकारी जनसेवा कर रहे थे। सहकारिता मंत्री रविवार …

अमृत विचार, बरेली। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि बरेली के सहकारी बैंक ने कोरोना काल में भी बेहतर कार्य किया है। इससे किसानों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सब कुछ बंद था तब सहकारिता विभाग के अधिकारी जनसेवा कर रहे थे। सहकारिता मंत्री रविवार को अर्बन को-आपरेटिव बैंक में सहकारी बैंक की 40वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसने परिवर्तन लाने का काम किया है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने भी संबोधित किया। बैठक में जाने से पहले तीनों जनप्रतिनिधियों ने बैंक के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार आने से पहले प्रदेश के 25 सहकारी बैंक लगभग बंद हो चुके थे। बैंकों के पास इतना रुपया नहीं था कि वे ग्राहकों को उनका ही धन वापस कर सकें। पिछली सरकार के लोगों ने बैंकों को लगभग खत्म कर दिया था। उन्होंने कहा कि जब भाजपा सरकार बनी तो खाताधारकों का रुपया भी दिया गया और लगभग 16 बैंक अपना कार्य बेहतर तरीके से करने लगे हैं।

सात बैंक अपना कार्य बेहतर करने लगेंगे। उन्होंने बरेली के सहकारी बैंक को प्रदेश के सबसे अच्छे बैकों में माना है। मंत्री ने कहा कि यह बैंक ऑडिट के मामले में अभी बी श्रेणी में है। थोड़ी मेहनत कर लें तो ए श्रेणी में आ सकता है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने सभी कर्मचारियों, बैंक अधिकारियों और संचालकों का धन्यवाद दिया।

आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि सहकारिता का मतलब होता है एक अनेक के लिए और अनेक एक के लिए। यह विभाग उसी तरह अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक से जुड़े किसानों को बैंक के अधिकारियों को बेहतर सुविधाएं देनी चाहिए। इस मौके पर बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गंगवार वीरू ने वर्ष 2019 और 2020 की प्रगति रिपोर्ट लोगों के सामने रखी।

साथ ही वर्ष 2021-22 की कार्य योजना भी प्रस्तुत की। बैंक अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2019-20 की तुलना में अंश पूंजी में 24.59 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि बैंक को कुल लाभ 5.63 लाख रुपये हुआ है। वहीं, संकलित लाभ 103 लाख रुपये से अधिक हुआ है। वसूली में भी 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बैंक के अध्यक्ष ने बताया कि बैंक ने तीन चीनी मिलों का 70 करोड़ रुपये का वित्त पोषण किया है। कार्यक्रम में एम पासबुक एप का उद्घाटन भी किया गया।

ये रहे मौजूद
शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, बदायूं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह राठौर, अर्बन को-आपरेटिव बैंक की अध्यक्ष सौभाग्यवती, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा, वीके गंगवार, मनोज शर्मा, अरविंद गौतम, पीपी सिंह, चक्रवीर सिंह, अनिल प्रताप सिंह राणा, प्रेमबाबू गंगवार, सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी जेपी सिंह, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता आरके कुलश्रेष्ठ, सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता विकास कुमार, सर्वेंद्र कुमार सिंह, संचालक राजकुमारी, ठाकुरवती, पूर्णिमा चौबे, राजदुलारी, डॉ. भगवानदास गंगवार, अशोक कुमार गुप्ता, हरनंदन, वीरपाल सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, हेमेन्द्र कुमार गंगवार, भगवान सिंह आदि।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज