लखनऊ: 2016 में महिलाओं पर की थी अभद्र टिप्पणी, नसीमुद्दीन और राजभर भेजे गए जेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। वर्ष 2016 में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी किये जाने के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्कालीन नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी और रामअचल राजभर को लखनऊ की एक अदालत ने जेल भेजने का आदेश दिया। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने मंगलवार को सिद्दिकी और राजभर की जमानत अर्जी को …

लखनऊ। वर्ष 2016 में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी किये जाने के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्कालीन नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी और रामअचल राजभर को लखनऊ की एक अदालत ने जेल भेजने का आदेश दिया। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने मंगलवार को सिद्दिकी और राजभर की जमानत अर्जी को नामंजूर करते हुये जेल भेजने का आदेश दिया।

दोनों नेताओं की संपत्ति अदालत के आदेश पर सोमवार को कुर्क कर ली गयी थी। आरोप है कि वर्ष 2016 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं के खिलाफ दोनों नेताओं ने सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।

गौरतलब है कि भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की मां तेतरी देवी ने हजरतगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें कहा गया था कि हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर आयोजित एक कार्यक्रम में बसपा नेताओं ने उन्हे और उनकी बेटी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया था।

इस मामले में सिद्दिकी और राजभर के अलावा मेवालाल गौतम, नौशाद अली और एएस राव को नामजद किया गया था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 12 जनवरी 2018 को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था।

संबंधित समाचार