फिल्म ‘प्रेम गीत’ इस तारीख को होगी रिलीज, सेना की वर्दी में नजर आएंगे प्रदीप पांडेय चिंटू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के चॉकोलेटी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू आने वाली फिल्म ‘प्रेम गीत’ 26 फरवरी को रिलीज होगी। प्रदीप की फिल्म ‘प्रेम गीत’ 26 फरवरी को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज की जायेगी। View this post on Instagram A post shared by Pradeep Pandey "Chintu" (@pradeeppandey_chintu) सोनू खत्री निर्देशित इस फिल्म में प्रदीप …

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के चॉकोलेटी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू आने वाली फिल्म ‘प्रेम गीत’ 26 फरवरी को रिलीज होगी। प्रदीप की फिल्म ‘प्रेम गीत’ 26 फरवरी को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज की जायेगी।

सोनू खत्री निर्देशित इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू सेना की वर्दी पहने हुए नज़र आएंगे, जो देश के प्रति गलत भावना रखने वाले गद्दारो के प्रति एक मुहिम चलाते है और उन सबका सफाया करते है। फ़िल्म में चिंटू की जोड़ी यामिनी सिंह के साथ बनाई गई है।

फ़िल्म को लेकर प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा, फ़िल्म की रिलीज डेट फाईनल होते ही मैं काफी एक्साइटेड हो गया क्योंकि यह फ़िल्म मेरे दिल के काफी करीब है। फ़िल्म मेरे कई शेड्स होंगे, जो भोजपुरी फ़िल्म देखने वाले दर्शको को खूब पसंद आयेगी। गौरतलब है कि कोमल खत्री निर्मित फ़िल्म प्रेम गीत चिंटू की इस वर्ष की पहली रिलीज फ़िल्म होगी।

 

 

संबंधित समाचार