रुद्रपुर: बस में यात्री के बैग से नौ लाख रुपये के जेवर करे पार
रुद्रपुर, अमृत विचार। रोडवेज बस में सफर कर रहे एक यात्री के बैग से लाखों रुपये पार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से चिन्तिमजरा, सितारगंज निवासी राजेश जोशी ने पुलिस को बताया कि वह 25 फरवरी को …
रुद्रपुर, अमृत विचार। रोडवेज बस में सफर कर रहे एक यात्री के बैग से लाखों रुपये पार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
मूल रूप से चिन्तिमजरा, सितारगंज निवासी राजेश जोशी ने पुलिस को बताया कि वह 25 फरवरी को वह सितारगंज में एक शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से परिवार सहित रोडवेज बस में जा रहे थे। रुद्रपुर स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर बस के पहुंचने पर उन्होने अपना बैग आदि चेक किये तो सबकुछ सुरक्षित था। उसके बाद उन्होने रुद्रपुर से सितारगंज के लिए एक रोडवेज बस पकड़ी। बताया कि बस में बैठते ही कुछ लोगों ने बैग ड्राइवर के पास रखने की सलाह दी।
जिस पर उसने बैग आगे रख दिया और खुद पीछे बैठ गये। जब सितारगंज पहुंचने पर बस से उतर कर देखा तो बैग के ऊपर की चेन आधी खुली थी और बैग चेक किया तो बैग में रखी पॉलिथीन गायब थी, जिसमें सोने के जेवर थे, इनमें एक मांगटीका, कानों के झुमके, एक नथ, एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी, हाथों की पौंजी समेत लगभग नौ लाख के जेवर गायब थे। पीड़ित ने चालक के पास सीट पर बैठे दो व्यक्तियों पर संदेह व्यक्त किया है और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
