महाराजगंज: परिवार परामर्श केंद्र में मिले दिल, गिले-शिकवे भूल दो जोड़ों ने फिर लिया साथ रहने का फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

महाराजगंज, अमृत विचार। परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद महराजगंज पर आपसी मतभेद से बिछड़े दो परिवारों को पुनः मिलाया गया। ये दोनो दंपति आपसी मतभेद की वजह से एक दूसरे से अलग रह रहे थे। आपसी मतभेद व मनमुटाव की वजह से आवेदिका ज्ञानती पत्नी राकेश निवासी धनहा थाना श्यामदेउरवा और रीमा पत्नी संदीप …

महाराजगंज, अमृत विचार। परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद महराजगंज पर आपसी मतभेद से बिछड़े दो परिवारों को पुनः मिलाया गया। ये दोनो दंपति आपसी मतभेद की वजह से एक दूसरे से अलग रह रहे थे।

आपसी मतभेद व मनमुटाव की वजह से आवेदिका ज्ञानती पत्नी राकेश निवासी धनहा थाना श्यामदेउरवा और रीमा पत्नी संदीप निवासी धनहा थाना श्यामदेउरवा उभय पक्षों को संवाद परामर्श के द्वारा आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर पुनः एक साथ रहने को राजी कराया गया।

उक्त जोड़े ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमति जताई। परिवार परामर्श के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़े को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया। परिवार परामर्श केन्द्र मे उप निरिक्षक कंचन राय प्रभारी महिला थाना, महिला आरक्षी नीलम सिंह, व सत्यवती सिंह आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार