शाहाबाद: कच्ची शराब ने ले ली सफाईकर्मी की जान, कोतवाली गेट के निकट तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
शाहाबाद। कोतवाली गेट के सन्निकट कोतवाली में ही झाड़ू लगाने वाले शराबी सफाई कर्मी अशोक बाल्मीकि उम्र 50 वर्ष की तड़प तड़प कर मौत हो गई। कच्ची शराब पीने से मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मृतक की पत्नी के अनुसार उसका पति शराब पीने का आदी था और वह ज्यादातर काशीराम कॉलोनी …
शाहाबाद। कोतवाली गेट के सन्निकट कोतवाली में ही झाड़ू लगाने वाले शराबी सफाई कर्मी अशोक बाल्मीकि उम्र 50 वर्ष की तड़प तड़प कर मौत हो गई। कच्ची शराब पीने से मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मृतक की पत्नी के अनुसार उसका पति शराब पीने का आदी था और वह ज्यादातर काशीराम कॉलोनी में ही कच्ची शराब पीता था।
वर्तमान में मृतक काशीराम कॉलोनी में ही रहता था। उसके 8 बच्चे हैं जिनमें 2 बेटियां बताई जा रही है। बुधवार को भी उसने सुबह से ही कच्ची शराब पी रखी थी। मौत से पहले भी मृतक कोतवाली गया था। कोतवाली गेट से बाहर निकलकर वह चन्द कदम की दूरी पर पड़े कूड़े के ढेर पर लड़खड़ाकर गिर पड़ा। जहां घंटों पड़ा तड़पता रहा।
एक पत्रकार की सूचना पर एक आरक्षी उसके पास तक गया और उसकी सांसें रुकी देखकर उल्टे पैरों लौट गया। उसके बाद मृतक की पत्नी सूचना मिलते ही दौड़ती हुई मौके पर आई और लोगों की मदद से एक ई रिक्शा पर लादकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने सीएचसी जाकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी। कांशीराम कालोनी में कच्ची शराब पीने से हुई मौत का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई लोगों की जिन्दगी यहां की कच्ची शराब लील चुकी है। इस सम्बंध में सीओ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा, यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो कार्यवाही की जाएगी।
