माधुरी दीक्षित संग वहीदा रहमान और आशा पारेख ने इस सुपरहिट गाने पर किया डांस, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने इंस्टग्राम पर वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन के साथ डांस वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो टीवी रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 के सेट का है। पान खाये सैंयाँ हमारो ? pic.twitter.com/m3ci0rB3qN — Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) March 23, 2021 माधुरी दीक्षित ने पहला वीडियो आशा …

मुंबई। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने इंस्टग्राम पर वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन के साथ डांस वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो टीवी रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 के सेट का है।

माधुरी दीक्षित ने पहला वीडियो आशा पारेख के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में वह आशा पारेख के साथ गाना ‘अच्छा तो हम चलते हैं’ पर परफॉर्म कर रही हैं। दूसरे वीडियो में माधुरी दीक्षित वहीदा रहमान के साथ ‘पान खाए सैंया हमार’ गाने पर परफॉर्म करते हुए दिख रही हैं।

तीसरी वीडियो में माधुरी दीक्षित हेलन के साथ दोनों मुंगडा गाने परफॉर्म कर रही हैं। इन तीनों वीडियो की सबसे खास बात ये हैं कि ये चारों ने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही इसपर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।

 

 

संबंधित समाचार