काशीपुर: एकाउंटेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
काशीपुर, अमृत विचार। अज्ञात कारणों के चलते कमरे के कुंडे में चादर से फंदा लगाकर एक एकाउंटेंट ने आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मूल रूप से ग्राम फतेहपुर शामली मुजफ्फर नगर यूपी निवासी आकाश कुमार (27) पुत्र जयपाल सिंह का परिवार करीब 16 साल से यहां रामनगर रोड …
काशीपुर, अमृत विचार। अज्ञात कारणों के चलते कमरे के कुंडे में चादर से फंदा लगाकर एक एकाउंटेंट ने आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
मूल रूप से ग्राम फतेहपुर शामली मुजफ्फर नगर यूपी निवासी आकाश कुमार (27) पुत्र जयपाल सिंह का परिवार करीब 16 साल से यहां रामनगर रोड स्थित एक किराए के मकान में रहता है। आकाश एक कार रिपेयरिंग सेंटर में एकाउंटेंट था।
शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे आकाश अपने तीन मंजिले कमरे में सोने के लिए चला गया। शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे जब आकाश की मां उसे चाय देने के लिए गई तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो इस दौरान परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला।
कमरे के अंदर आकाश फांसी पर लटका हुआ था। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। कटोराताल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता ने बताया मृतक आकाश अविवाहित था। बताया जाता है कि मृतक ने अपने विवाह को लेकर अपना बायोडाटा तैयार किया था। आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी परिजन कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। मृतक के परिवार में उसके माता-पिता व भाई भाभी हैं। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
