देवरिया: 6 कोरोना संक्रमित मरीजों पर एफआईआर दर्ज करने का दिया आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भाटपार रानी, देवरिया। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड-19 के अनुपालन हेतु सरकार द्वारा जारी शासनादेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बढ़ते भीड़ भाड़ व आपसी जन संपर्कों से कोरोना की रफ्तार दिनों दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में भी तहसीलदार भाटपार …

भाटपार रानी, देवरिया। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड-19 के अनुपालन हेतु सरकार द्वारा जारी शासनादेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बढ़ते भीड़ भाड़ व आपसी जन संपर्कों से कोरोना की रफ्तार दिनों दिन तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में भी तहसीलदार भाटपार रानी में संक्रमित मरीजों ने अपनी सारी गतिविधियां क्रियाशील रखी हैं।

जिससे भाटपार रानी के तहसीलदार अश्वनी कुमार ने नाराज होकर सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने पर इन 6 कोरोना संक्रमित मरीजों पर जिसमें गिरजा देवी पत्नी सुदामा ग्राम कोठीलवा थाना बनकटा, अशोक शाही पुत्र बृजकिशोर शाही भाटपार रानी, कुमारी अनन्या पुत्री संतोष शर्मा, छोटकागांव रामशुभग पुत्र रामभजु निवासी बेलपार परमज्योत पत्नी बब्बनलाल शर्मा निवासी छोटका गांव सरस्वती पत्नी रामनरेश फुलवरिया थाना भाटपार रानी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया है।

तहसीलदार अश्वनी कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जनपद के एलोन हॉस्पिटल में एडमिट होने के लिए कई बार कहां गया लेकिन तहसील प्रशासन की इन संक्रमित व्यक्तियों ने एक भी न सुनी और अधिकारियों को गुमराह करते रहे जिसको लेकर यह कार्यवाही की गई। तहसीलदार अश्वनी कुमार ने इसके साथ नगर व क्षेत्र के जनता से अपील किया है कि बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले एक जगह पर भीड़ इकट्ठा न हो बिना कार्य के अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले ऐसे लोग अगर कानून का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित समाचार