बनबसा: आशा, आंगनबाड़ी और पीएलवी भी करेंगे अब सैंपलिंग कार्य में मदद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बनबसा, अमृत विचार। जगबूढ़ा पुल पर कोरोना जांच के काम में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और पीएलवी की भी ड्यूटी लगा दी गई है। ये लोग मेडिकल टीम के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। एसडीएम ने कर्मियों की लिस्ट जारी करने के साथ ही लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी है। उधर, जगबूढ़ा पुल पर बृहस्पतिवार को 270 आरटीपीसीआर …

बनबसा, अमृत विचार। जगबूढ़ा पुल पर कोरोना जांच के काम में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और पीएलवी की भी ड्यूटी लगा दी गई है। ये लोग मेडिकल टीम के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। एसडीएम ने कर्मियों की लिस्ट जारी करने के साथ ही लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी है।

उधर, जगबूढ़ा पुल पर बृहस्पतिवार को 270 आरटीपीसीआर जांच कर रिपोर्ट भेजी, जबकि छह रैपिड एंटीजन टेस्ट में 5 पाॅजिटिव निकले हैं। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बाहरी जिलों, राज्यों और क्षेत्रों से आ रहे प्रवासी व्यक्तियों की जगबूढ़ा पुल पर कोविड-19 सैंपलिंग की जा रही है। इस काम के लिए चिकित्सकों एवं अन्य विभाग के कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। अब इनके साथ आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और पीएलवी को भी जिम्मेदारी दी गई है। ये लोग जगबूढ़ा पुल पर सैंपलिंग के कार्य के लिए तैनात मेडिकल टीम के निर्देशानुसार संबंधित व्यक्ति को मेडिकल किट वितरण का कार्य करेंगे।

साथ ही पंजिका में दर्ज कर प्रतिदिन की सूचना तहसील कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे। कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। उधर, संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर के डाॅ.दानिश ने बताया कि मेडिकल टीम ने बृहस्पतिवार को जगबूढ़ा पुल पर 270 आरटीपीसीआर जांच कर रिपोर्ट भेजी है। इसके अलावा टीम ने घर-घर जाकर छह लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए, जिसमें 5 लोग पाॅजिटिव निकले हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है।