हल्द्वानी: इंग्लैंड में उत्तराखंड की दो बेटियां टेस्ट क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का बिखेरेंगी जलवा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्त्तराखंड के क्रिकेटर इंग्लैंड में अपना जलवा बिखेरने जा रहे हैं। 7 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अल्मोड़ा की एकता बिष्ट और देहरादून की स्नेह राणा का चयन हुआ है। एकता अपना दूसरा टेस्ट मैच व स्नेह अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस …

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्त्तराखंड के क्रिकेटर इंग्लैंड में अपना जलवा बिखेरने जा रहे हैं। 7 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अल्मोड़ा की एकता बिष्ट और देहरादून की स्नेह राणा का चयन हुआ है। एकता अपना दूसरा टेस्ट मैच व स्नेह अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगी।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने महिला क्रिकेट टीम के एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में उतरने की घोषणा की थी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। अब भारतीय महिला क्रिकेटर एक बार फिर सफेद ड्रेस में मैदान में उतरेगी। 16 से 19 जून तक चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाएगा। जबकि इसके बाद 3 वनडे और 3 टी 20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।

टीम में बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज अल्मोड़ा की एकता बिष्ट और देहरादून निवासी आलराउंडर स्नेह राणा तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं। एकता बिष्ट का यह दूसरा टेस्ट मैच होगा। इससे पहले 2014 में एकता इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। जिसमें एकता ने 3 विकेट लिए थे। जबकि 61 वनडे इंटेरनशनल में 96 विकेट और 42 टी 20 में 53 विकेट एकता के नाम हैं। वहीं साल 2020-21 के घरेलू वनडे टूर्नामेन्ट में रेलवे की कप्तानी करने वाली स्नेह राणा भी करीब 5 साल बाद टीम में वापसी करने में सफल रही हैं। स्नेह ने इस साल 18 विकेट चटकाए हैं और 100 से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले स्नेह ने 7 वन डे इंटनेशनल और 5 टी 20 इंटरनेशनल खेले हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे